Saturday, September 30, 2017

जीएसटी GST



1. जीएसटी पंजीकरण संख्या में कुल डिजिट है?

Ans→ 15

2. जीएसटी चोरी करने पर कितने वर्ष के लिए कारावास का प्रावधान है?

Ans→ पाँच वर्ष .

3. जीएसटी परिषद् में सम्मलित कुल सदस्यों की संख्या है?

Ans→ 33

4. भारत का एकमात्र राज्य जहाँ जीएसटी लागू नहीं है?

Ans→ जम्मू-कश्मीर.

5. जीएसटी लागू करने वाला विश्व का पहला देश था?

Ans→ फ्रांस (1954)

6. वह संविधान संशोधन जिसके तहत जीएसटी पारित किया गया?

Ans→ 122वाँ (101वाँ )

7. भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू कर दिया गया?

Ans→ 1 जुलाई 2017 से.

8. जीएसटी के प्रकार है?

Ans→ तीन (SGST, CGST, IGST)

9. सर्वप्रथम जीएसटी बिल का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष थे?

Ans→ असीम दास गुप्ता.

10. जीएसटी बिल पर राज्यसभा तथा लोकसभा ने क्रमशः पारित किया?

Ans→ 3 अगस्त तथा 8 अगस्त 2016

11. जीएसटी की दरें है?

Ans→ पाँच (0%, 5%, 12%, 18%, 28%)

12. 28% दर वाली वस्तुओं का कुल प्रतिशत है?

Ans→ 19%

13. जीएसटी बिल पर राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी दी?

Ans→ सितंबर 2016.

14. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत जीएसटी परिषद् का गठन किया गया है?

Ans→ अनुच्छेद-279(A)

15. भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव दिया था?

Ans→ विजय केलकर समिति ने.

16. जीएसटी लागू होने के बाद जीडीपी में कितने प्रतिशत वृद्घि का अनुमान लगाया गया है?

Ans→ 2%

17. जीएसटी किस प्रकार का कर है?

Ans→ अप्रत्यक्ष, बहुस्तरीय, गंतव्य आधारित.

18. वे प्रमुख वस्तुएँ तथा सेवाएँ जो जीएसटी के दायरे से बाहर है?

Ans→ शराब व पेट्रोलियम वस्तुएँ तथा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएँ.

19. जीएसटी में समाहित कुल अप्रत्यक्ष कर तथा अधिभार (सेस) की संख्या क्रमशः है?

Ans→ 17 अप्रत्यक्ष कर तथा 23 अधिभार.

20. जीएसटी बिल को सर्वप्रथम पारित करने वाला राज्य है?

Ans→ असम.

21. राज्यों को जीएसटी से होने वाले नुकसान का कितने वर्षों तक केंद्र 100% भरपाई करेगा?

Ans→ पाँच वर्ष.

19. जीएसटी लागू होने के बाद जीडीपी में कितने प्रतिशत वृद्घि का अनुमान लगाया गया है?

Ans → 2%

20. जीएसटी किस प्रकार का कर है?

Ans→ अप्रत्यक्ष, बहुस्तरीय, गंतव्य आधारित.

Bharat Ratna Quiz भारत रत्न पुरस्कार Quiz 1. भारत रत्न पुरस्कार का स्था...