गुलाब वंश पर महत्वपूर्ण प्रश्न
*🔶1.गुलाम वंश का संस्थापक कौन था⏭कुतुबुद्दीन ऐबक*
*🔶2.गुलाम वंश का अंतिम शासक कौन था⏭शमशुद्दीन क्यूम़र्श*
*🔶3.दिल्ली की मस्जिद कुव्वत-उल-इस्लाम एवं अजमेर में ढाई दिन का झोपड़ा नामक एक मस्जिद का भी निर्माण करवाया था⏭कुतुबुद्दीन ऐबक ने*
*🔶4.ऐबक के बाद उसका उत्तराधिकारी हुआ जिसका कार्यकाल सिर्फ 8 महीने तक ही था⏭आरामशाह*
*🔶5.आरामशाह की हत्या करके सन 1211 में दिल्ली की राजगद्दी पर आसीन हुआ⏭इल्तुतमिश*
*🔶6.लाहौर से राजधानी को स्थानांतरित करके दिल्ली लाया⏭ इल्तुतमिश*
*🔶7.हौज-ए-सुल्तानी का निर्माण करवाया था⏭इल्तुतमिश ने*
*🔶8.गुलाम वंश का ऐसा पहला शासक था जिसने शुद्ध अरबी के सिक्के जारी किए⏭इल्तुतमिश*
*🔶9.प्रथम मुस्लिम महिला थी जिसने साम्राज्य की बागडोर संभाली⏭रजिया सुल्तान*
*🔶10.रजिया बेगम की हत्या डाकुओं के द्वारा कैथल के पास कब कर दी गई⏭13 अक्टूबर 1240 को*
*🔶11.बलबन का वास्तविक नाम था ⏭बहाउद्दीन जो इल्तुतमिश का गुलाम था|*
*🔶12.राज दरबार में सिजदा एवं पैबोस प्रथा की शुरुआत किसने की थी⏭बलबन*
*🔶13.भारतीय रीतिरिवाज पर आधारित नवरोज उत्सव का प्रारंभ करवाया था⏭बलबन ने*
*🔶14.नासिरुद्दीन महमूद ने बलबन को उपाधि प्रदान की थी⏭उलूंग खान की*
*🔶15.किसके दरबार में फारसी के प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो एवं अमीर हसन रहते थे⏭बलबन*