Saturday, September 16, 2017

मानव शरीर में






📘📘📗📕📒📒📗📘📙
👉मानव शरीर में जल की मात्रा 65 से 80 प्रतिशत पाई जाती है .
👉रक्त की मात्रा शरीर के भार का 7 प्रतिशत होता है.
👉 मनुष्य में रक्त की मात्रा 5 bvसे 6 लीटर पाई जाती है.
👉मानव रक्त (क्षारीय) का PH मान 7.4 होता है.
👉किडनी रक्त को शुद्ध करता है.
👉लाल रक्त कण का निर्माण अस्थिमज्जा में होता है.
👉लाल रक्त कण का जीवन काल 120 दिन होता है.
👉श्वेत रक्त कण का जीवन काल - 1 से 4 दिन होता है
👉श्वेत रक्त कण को ल्यूकोसाइट कहा जाता है.
👉लाल रक्त कण को एरिथ्रोसाइट कहा जाता है.
👉शरीर का ताप नियंत्रक हाइपोथैलमस ग्रंथि होता है.
👉मनुष्य की सर्वदाता रक्त समूह O होता है.
👉मनुष्य का हृदय 72 बार/मिनट बार धड़कता है.
👉मानव खोपड़ी में 8 हड्डियाँ पाई जाती है.
👉स्वस्थ्य मनुष्य की श्वसन गति 16 से 18 बार होती है.
👉मनुष्य की मस्तिष्क का वजन 1350 ग्राम होता है.
👉मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग प्रमस्तिष्क (सेरेब्रम) है.
👉वृक्क (किडनी) का वजन 150 ग्राम होता है.
👉शरीर की सबसे बड़ी हड्डी फीमर (जाँघ में) होती है.
👉मनुष्य शरीर की सबसे छोटी हड्डी स्टेपीज (कान में) होती है.
👉शरीर में सबसे मजबूत हड्डी जबड़े की होती है.
👉शरीर की सबसे कठोर तत्व एनामिल होती है.
👉सामान्य मनुष्य का रक्त चाप 120/80 मि.मी. होती है.
.
💧💧💧💧💧💧💧💧💧

💧💧💧💧💧💧💧💧💧


Bharat Ratna Quiz भारत रत्न पुरस्कार Quiz 1. भारत रत्न पुरस्कार का स्था...