*करेंट अफेयर्स :: 01 सितम्बर 2017*
• आरबीआई के वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार जितने फीसदी पुराने नोट बैंकों में वापस लौट आए- *99 फीसदी*
• वह संस्थान जिसने हाल ही में पुलिस के लिए स्मार्ट यूनिफॉर्म तैयार की - *नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाईन (अहमदाबाद)*
• वह लड़की जिसे हाल ही में रूस में ब्लू व्हेल गेम का निर्माण करने के कारण गिरफ्तार किया गया - *फिलिप ब्यूडेइकिन*
• इन्हें हाल ही में भारत का नया नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक नियुक्त किया गया है - *राजीव महर्षि*
• हाल ही में सरकार द्वारा जारी आंकडों के अनुसार साल की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि रही है – *5.7 प्रतिशत*
• मंत्रिमंडल में फेरबदल से पूर्व इस्तीफ़ा देने की घोषणा करने वाले केन्द्रीय मंत्रियो की संख्या – *छह*
• केंद्र सरकार ने पेरंबलुर जिले में छोटे प्या जों (शालोट्स) हेतु साझा खाद्य प्रसंस्करण इनक्यूबेशन केंद्र का शुभारंभ किया, पेरंबलुर जिस प्रदेश में स्थित है- *तमिलनाडु*
• बोफोर्स तोप घोटाला मामले में पुन: सुनवाई आरम्भ की जानी है, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई हेतु जो तारीख निर्धारित की - *अक्टूबर का दूसरा हफ्ता*
• 'सुसाइड गेम' के नाम से विख्यात ब्लू व्हेल गेम को दुनिया के जिस देश में सर्वाधिक सर्च किया जा रहा है- *भारत*
• भारतीय मूल के पूर्व नौकरशाह सिंगापुर के कार्यवाहक राष्ट्रपति बन गए, उनका नाम है- *जे वाई पिल्लई*
• जर्मनी के शहर हैम्बर्ग में आयोजित विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाज ने कांस्य पदक जीता. उसका नाम है- *गौरव विधूड़ी*
• हाल ही में हॉकी इंडिया ने जूनियर महिला राष्ट्रीय शिविर के लिये जितने सदस्यीय कोर ग्रुप की घोषणा की- *28*
• जिस अर्थशास्त्री ने हाल ही में नीति आयोग के उपाध्यक्ष का पदभार संभाल लिया- *राजीव कुमार*
• जिस पूर्व आईएएस अधिकारी को 31 अगस्त 2017 को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया- *सुनील अरोड़ा*
• भारतीय रेलवे ने अपने नेटवर्क के विस्तार और आधुनिकीकरण हेतु जिस देश के साथ दो करारों पर हस्ताक्षर किये- *स्विट्ज़रलैंड*